सिमडेगा, सितम्बर 17 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। विधायक विक्सल कोंगाड़ी के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को हाथी प्रभावित गांव पहुंचे। मौके पर कांग्रेस नेताओं ने प्रखंड के केसरा, सेमरकुदर, घुटबहार सोमाटोली, थबलाटोली गांव पहुंच हाथी भगाने की सामग्री जैसे जुट बोरा, मोबिल, तेल आदि का विरतण किया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग का काम सिर्फ कागजों में दिखाता है। लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं है। मौके पर जॉनसन डांग, जमीर खान, सुनील जोजो, जमीर हसन, अब्दुल वाहिद, सुकवन जोजो, सीप्रियन कंडुलना आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...