रुद्रपुर, जून 5 -- पुलिस ने एक महिला सहित चार लोग किए नामजद खटीमा। नौसर के एक ग्रामीण ने गांव के कुछ लोगों पर भाई व बहुओं से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। नौसर के शिव बहादुर ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह उसका भाई जयचन्द व पत्नी उर्मिला देवी व भाई मन बहादुर व सुचिता देवी खेत देखने गये थे। वहां घात लगाकर बैठे लोगों ने लाठी-डंड़े, फावड़े रॉड व धारदार हथियार से हमला कर दिया। मारपीट की आवाज सुनकर मौके पर कई लोग आ गए। उन्होंने भाई व उसके परिवार वालों को मुश्किल से बचाया। मारपीट में भाई व बहू गम्भीर घायल हो गए। आपातकालीन सेवा 108 ने घायलों को उपजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। आरोप लगाया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीर मोहम्मद, शहाना, रहीम, सलीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल मनोहर सिंह ...