सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- भवानीगंज। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भानपुररानी गांव के टोला नगहिया स्थित एक बाग में हरे आम के पेड़ की कटाई हो रही है। ग्रामीणों ने बिना परमिट काटने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि मंगलवार सुबह से नगहिया स्थित एक बाग में हरे पेड़ की कटाई हो रही है। उनका कहना है कि जब हरे पेड़ की कटाई लगातार चलती रहेगी तो इससे पर्यावरण पर असर पहुंच सकता है। वन रक्षक महेश शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से पेड़ों को काटने की परमिट दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...