सहारनपुर, मई 29 -- देवबंद तहसील के गांव खेड़ामुगल के डांकोवाली गांव से उत्तराखंड को जोड़ने वाले निर्माणाधीन मार्ग में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बुधवार को ग्रामीणों ने इसको लेकर हंगामा किया और निर्माण कार्य को रुकवाते हुए जांच की मांग की। क्षेत्र के सिड़की-खेड़ामुगल से मकनपुर और डांकोवाली से उत्तराखंड को जोड़ने वाले मार्ग का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग करा रहा है। बुधवार को ग्राम प्रधान राजवीर के नेतृत्व में ग्रामीणों ठेकेदार पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरु कर दिया। ग्रामीण अशोक कुमार, शक्ति सिंह, राजेश कुमार, मोनू, सत्यवीर, लोकेंद्र कुमार, अरुण, मोहन सिंह, अंकित कुमार और सुशील कुमार आदि का आरोप है कि कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क बनते ही उ...