दरभंगा, अगस्त 11 -- बिरौल। प्रखंड के बिरौल चौक से हनुमाननगर जाने वाली सड़क पर जलजमाव व सड़क की जर्जर स्थिति से ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने रविवार को सड़क नहीं तो वोट नही का निर्णय लेकर सड़क पर धनरोपनी कर सरकार का विरोध जताया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। ग्रामीण पप्पू सिंह ने बताया कि सड़क की पांच वर्षों से खराब स्थिति के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। जलजमाव के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं, जबकि विधायक की गृह पंचायत में यह सड़क है। जब तक सड़क निर्माण नहीं होगा, विधानसभा चुनाव में हम ग्रामीण वोट का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों छोटे सिंह, सौरभ सिंह, सुरेश यादव, सज्जन कुमार, राजा, सोनू, मोनू, कृष्णा समेत अन्य ...