हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- भीमताल। लंबे समय से सड़क की मांग करते आ रहे ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला विकास अधिकारी के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा। ओखल कांडा ब्लॉक की ग्राम सभा गलनी और अन्य गांव मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं। सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल बरगली ने बताया कि वर्ष 2023 में सड़क सुविधा के नाम पर राज्य योजना के तहत राज्य मार्ग संख्या 64 मोटर मार्ग के किलोमीटर 81 से ग्राम पंचायत गलनी के ढाई किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड द्वारा एस्टीमेट तैयार कर भेजा गया था। लेकिन भेजे गए एस्टीमेट पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...