लोहरदगा, अगस्त 25 -- पेशरार (लोहरदगा), प्रतिनिधि।एक ओर लगातार हो रही बारिश से लोग परेशान हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में रेन कट की समस्या से आवागमन बुरी तरह प्रभावित है। सड़कें कट गई हैं। इससे लोगों को अपने घर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लोहरदगा पेशरार प्रखंड के रोरद और हेसाग पंचायत के सीमा पर स्थित पुनदाग गांव के ग्रामीणों ने बैठक कर आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए श्रमदान करने का निर्णय लिया।रविवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर श्रमदान का काम शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद पेशरार -मुंगो मुख्य पथ से हुसरु-पुनदाग में अर्ध निर्मित पुलों के आगे लगभग 40 फीट सड़क भारी बरसात के कारण बह गई थी। ग्रामीणों ने पानी निकासी के लिए श्रमदान कर नाली बनायी और मिट्टी को सड़क पर भ...