चक्रधरपुर, अगस्त 19 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के नकटी पंचायत के अति नक्सल प्रभावित एवं दुर्गम क्षेत्र कुरजूली से दुर्गादा 2 किलोमीटर सड़क झामुमो संगठन सचिव सुनील लागुरी, समाजसेवी विजय दोंगो तथा राधेश्याम गागराई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत कराई। ग्रामीण समाजसेवी विजय दोंगो ने कहा कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। कुरजुली गांव समेत दर्जनों गांव को यह सड़क जोड़ती है। लेकिन भारत के आजादी होने के बाद भी अब तक यह सड़क नहीं बन पाई है। जिससे ग्रामीणों को एवं दुर्गा दा पूजा करने वाले भक्तों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पहाड़ एवं जंगल क्षेत्र में गांव बसा होने के कारण लोगों को पहाड़ी रास्तों से ही आना जाना पड़ता है। वही झामुमो प्रखंड संगठन सचिव सुनील लागुरी ने कहा कि यह सड़क का बनना अति आवश्यक है। कोई भी पदाधिकार...