चक्रधरपुर, अक्टूबर 10 -- चक्रधरपुर। कुलीतोडांग पंचायत के धनगांव सीमाना से कोटसोना तक जाने वाली सड़क बरसात के दिनों में ज्यादा पानी आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। गुरुवार को आसपास के ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की। इस संबंध मुखिया माझीराम जोंको ने बताया कि यह फॉरेस्ट रोड है। बरसात के दिनों में नाला भर जाता है। इससे नाला का तेज पानी सड़क को क्षतिग्रस्त कर देता है। यहां पुलिया का निर्माण होना चाहिए। पुलिया निर्माण होने के बाद ही बरसात में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने बताया कि बाईपी एवं कुलीतोडांग के सैकड़ों ग्रामीण इस सड़क से अवागमन करते हैं। लेकिन बरसात के दिनों में दोनों पंचायत के ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...