धनबाद, नवम्बर 21 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की महेशपुर कोलियरी में संचालित श्री इंफ्रा आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से गुरुवार को सिनीडीह हनुमान नगर स्थित पोखरिया का भराई कार्य ग्रामीणों के विरोध के कारण रूक गया। कार्य शुरू होते ही टुंडू साइडिंग में बसे लोगों के विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद कंपनी भराई कार्य में लगी मशीनों और हाइवा को वापस ले गई। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से हनुमान नगर स्थित उक्त पोखरिया का पानी नहाने, धोने समेत घरेलू उपयोग में लाते हैं। ऐसे में जब तक प्रबंधन वैकल्पिक जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं करता है, तब-तक पोखरिया की भराई किसी हाल में नहीं करने देंगे। प्रदर्शन के दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। परंतु आंदोलन कर रहे लोग अपनी मांगो...