शामली, अक्टूबर 16 -- शामली। शामली विधानसभा क्षेत्र के बनत में राष्ट्रीय लोकदल के सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय लोकदल में आस्था जताई और राष्ट्रीय लोक दल के सदस्यता ग्रहण की। गुरूवार को शामली विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बनत स्थित एक बैंकट हाल में आयोजित सदस्यता कार्यक्रम में पहुंचने पर रालोद नेताओं का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को आगे बढ़ने का कार्य करें। आने वाली पीढ़ी को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के विचारों के बारे में जानकारियां दे।कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है जिसमें जनपद के युवा बुजुर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। राष्ट्रीय लोकदल में सभी वर्गों का हित निहित है। जि...