संभल, जुलाई 20 -- गाजीपुर से मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा जा रही मुर्गों के अवशेषों से लदी दो पिकअप को रविवार दोपहर रजपुरा क्षेत्र में ग्रामीणों ने दुर्गंध आने व सड़क पर खून टपकने पर रुकवा लिया। ग्रामीणों ने सावन के पवित्र महीने में मांस के अवशेष लेकर जा रहीं दोनों पिकअप के बदायूं निवासी चालकों की पिटाई कर दी। पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी। जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और चालकों को हिरासत में ले लिया और अवशेषों को नगर पंचायत गवां के एमआरएफ सेंटर में गड्ढ़ा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने दोनों चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बदायूं कोतवाली क्षेत्र में शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी ताजिम और लालपुल निवासी आशिक गाजीपुर से अलग-अलग पिकअप में मुर्गों के मांस के अवशेषों को भरकर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा लेकर जा रहे थे। रविवार दोपहर दोनों प...