रुडकी, जुलाई 18 -- क्षेत्र के झिड़ियान ग्रन्ट गांव में शुक्रवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीणों ने विभागों के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में पहुंची विंग कमांडर डॉ़ सरिता पंवार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने नलों में पर्याप्त पानी नहीं आने, राशन कार्ड, बिजली की ट्रिपिंग आदि से संबंधित कुल पांच समस्याएं बताई। कार्यक्रम में लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी हरिद्वार, सहायक अधिकारी डीएस गोसाई, मेघराज सैनी, चंदन सिंह, संजय थापा, निर्मला देवी सैनिक कल्याण हरिद्वार, ग्राम प्रधान सुशीला देवी, उपप्रधान नीरज देवी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुराग चौहान, लेखपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...