संतकबीरनगर, सितम्बर 6 -- पौली, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के भोतहा गांव के सरयु नदी के महा तटबन्ध के दक्षिण गाँव के कुछ युवक मछली पकड़ने गये। जैसे ही युवको मछली पकडने के लिए जाल लगायाो जाल मे एक लगभग 5 फीट लम्बा मगरमच्छ आ गया। मगरमच्छ को देख पहले तो युवक सहम गए। और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन आस-पास के माझा क्षेत्र के तमाम ग्रामीण इकट्ठा हो गए। रस्सी से बाध कर मगरमच्छ को बाहर निकाला। सूचना पर पहुँचे वन विभाग के कर्मियो ने मगरमच्छ को पुनः नदी के जल में छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...