प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 29 -- गोतनी, हिन्दुस्तान संवाद। निराश्रित मवेशियों को लगातार फसलों को चट कर जाने से परेशान ग्रामीण बुधवार को मवेशियों को एकत्रित करके गांव के पंचायत भवन की चारदीवारी के भीतर बंद कर दिया। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश रहा कि इलाके में गोशाला होने के बाद भी अधिकारी मवेशियों को गोशाला नहीं भेजते। कुंडा के जिरगापुर चौंसा गांव के किसान निराश्रित मवेशियों के कहर से परेशान हैं। बड़ी तादाद में घूम रहे इलाके के निराश्रित मवेशी किसानों की फसलों में धावा बोलते हैं तो देखते ही देखते चट कर जाते हैं। इससे परेशान ग्रामीणों बुधवार को एकजुट होकर गांव के बाहर घूम रहे निराश्रि मवेशियों को एकत्र किया। मामले को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...