रामपुर, मई 21 -- बिलासपुर। क्षेत्र के गांव मानपुर ओझा अशोकनगर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता तथा ग्रामीण गांव स्थित राजकीय इंटर कालेज में एकत्रित हुए। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया। बाद में गांव में तिरंगा यात्रा निकाली गई। जोकि पूरे गांव का भ्रमण कर विद्यालय परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। मौके पर करन हलदार, नगर अध्यक्ष आंगनलाल राजपूत, चेतन पारुथी, देवेंद्र सिंह, मधुबाला गुलानी, ऋषभ भारद्वाज, प्रणब बढ़ई, सूरज मुखिया, दीप राय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...