बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के छोटी मुढ़ारी गांव के लोगों ने बोट बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों का कहना है कि एनएच से सटे होने के बावजूद सड़क की हालत इतनी खराब है कि गाड़ियों का चलना मुश्किल है। शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल्द रोड बनवाने की मांग की। मुढ़ारी पंचायत के मुखिया रोशन कुमार ने बताया कि सड़क की हालत काफी खराब है। गांव के अंदर एंबुलेंस भी नहीं जा सकती है। प्रसूता महिलाओं को काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। ग्रामीण पप्पू कुमार, राजेश कुमार, भूपेन्द्र पंडित, रामसखी देवी, पिंकी देवी, ज्योति देवी आदि ने बताया कि कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर सड़क बनवाने की मांग की गयी है। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...