आजमगढ़, जुलाई 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के महाजी देवारा जदीद (जमुनिहवा) गांव में युवक की हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह महराजगंज थाने का घेराव किया। उन्होंने आरोपियों को फांसी दिए जाने और हिरासत में लिए गए लोगों को निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग की। एसओ के आश्वासन पर चार घंटे बाद ग्रामीणों ने घेराव खत्म किया। पुलिस ने मृत युवक की पत्नी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर, तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। महाजी देवारा जदीद (जमुनिहवा) गांव में मंगलवार की दोपहर पोल से बिजली का तार हिलाने को लेकर हुए विवाद में 38 वर्षीय मनीराम निषाद (38) पुत्र जैतू की भाला से हमला कर हत्या कर दी गई थी। जबकि हमले में मनीराम के दो भतीजा भी घायल हो गए थे। हत्या के मामले में ...