बाराबंकी, मई 26 -- हैदरगढ़। कोतवाली क्षेत्र के बेलहरी गांव में एक विद्यालय में शौचालय व कक्ष के लिए कराए गए पिलर के निर्माण को ग्रामीणों ने ढहा दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बेलहरी गांव में एक मांटेसरी स्कूल के शौचालय व कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए पिलर बनवाए जा रह हैं। गांव के कुछ ग्रामीणों ने बनवाए गए पिलर को ढहा दिया। जानकारी होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य काली प्रसाद ने करीब आधा दर्जन ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...