मुजफ्फर नगर, मई 28 -- मुजफ्फरनगर। गांव कासमपुरा पढेडी थाना छपार के सतीश कुमार, अर्जुन कुमार व दीपक कुमार के साथ अनेक ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचकर अधिनस्थ अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वह अनुसूचित जाति के व्यक्ति हैं तथा गांव बसने के समय से गांव के तालाब के किनारे अपने उपले सूखाने और संरक्षित करने कार्य करते आ रहे हैं। उनके पास इसके अलावा और कोई जमीन भी नही है। पिछले कुछ समय से तालाब संचालक व ग्राम प्रधान प्रार्थीगणों के उपले वहां से हटाने के लिए धमकी दे रहे हैं तथा जेसीबी से तालाब के किनारों की मिटटी को काटकर तालाब में पानी बाहर निकाल रहे हैं, जिससे प्रार्थीगणो की साल भर की मेहनत पर पानी फिर रहा है। ज्ञापन में मांग की कि इस जटिल समस्या का समाधान करें। ज्ञापन देने वालों में कुंतलेश, संतलेश, उषा, मेमकला, संतो...