लातेहार, सितम्बर 21 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के पुटूवागढ़ खेल मैदान में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैठक कर टाइगर सफारी योजना का कड़ा विरोध किया है। बैठक में मुख्य अतिथि झामुमो जिला सचिव बुधेश्वर उरांव सहित तीन गांव होरीलौंग, सिंधोरवा और पुटूवागढ़ के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता शशि भूषण तिवारी ने की। झामुमो जिला सचिव बुधेश्वर उरांव आदि ग्रामीणों ने कहा कि इन गांवों को मिलाकर टाइगर सफारी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। टाइगर सफारी बनने से हमारे यहां जो सिंधोरवा कोलियरी है, जिसमे उत्तम क्वॉलिटी के कीमती कोयला है। उसे खुलने का रास्ता हमेशा के लिए बन्द हो जाएगा। वहीं चिरिमिरी रेलवे लाइन निर्माण होने पर भी ग्रहण लग जायेगा। ग्रामीणों ने सिंधोरवा कोलियरी खोलने और चिरिमिरी लाइन का निर्माण शुरू कराने की मांग करते हुए कहा कि उन्हे...