कौशाम्बी, फरवरी 22 -- पिपरी थाने के सैदपुर-औधन गांव के यमुना कछार गांव में एक जंगली जानवर को ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला। शनिवार शाम को जंगली जानवर को ग्रामीणों ने यमुना की तराई की तरफ देखा। इसके बाद लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने जानवर को घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला। वन दरोगा राम प्रकाश रावत का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...