रामगढ़, दिसम्बर 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के ग्राम चैनपुर के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उतक्रमित विद्यालय चैनपुर में डीएमएफटी से हो रहे जीर्णोद्धार कार्य को रोकवा दिया है। ग्रामीणों ने कहा विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्य कर रहे ठेकेदार ने निर्माण कार्य में अनियमितता करते हुए घटिया सामाग्री इंटा और बालू का उपयोग कर रहा है। साथ स्टीमेट के अनुसार सीमेंट में बालू नहीं मिलाकर अनियमितता बरत रहा है। निर्माण कार्य करा रहे मुंशी से इसकी शिकायत करने पर ठेकेदार से बात करने मुंशी बोलता है। इसलिए जबतक निर्माण कार्य में गुणवता पूर्ण सामाग्री नहीं लगाया जाता है वे निर्माण कार्य रोके रखेंगे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हजारीबाग डीसी से कर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। मांग करने वालों में संजय कुमार, जगन महतो, अजय महतो, सुभाष महतो, लोकनाथ म...