पिथौरागढ़, अप्रैल 26 -- गंगोलीहाट। सीमांत में समय से बारिश न होने से किसानों के खेत बंजर हो गए हैं। इससे किसानों के द्वारा बोई गई गेहूं, मंसूर व दाल की फसल नष्ट हो गई है। इस समय फसल कटाई का सीजन शुरू होते‌ ही किसान सूख चुके खेतों को देखकर मायूस हैं। तहसील क्षेत्र के काश्तकार गोविंद रावल, जीवन बोरा, पुष्पा बोरा, लक्ष्मण रावल, ममता रावल, पुष्कर खाती, संजय रावल, जोगा सिंह, पुष्कर गुरचन, किशन‌ सिंह‌ मौरा, नरेश मौरा, कैलाश खाती ने सरकार से कृषि ऋण माफ करने के साथ ही प्रति किसान को 5 कुंतल गेहूं देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...