बलिया, नवम्बर 5 -- चितबड़ागांव। क्षेत्र ग्राम पंचायत सुजायत स्थित नाले की सफाई बुधवार को ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर किया। गांव के खतों का पानी एकमात्र इसी नाले के रास्ते होती है। लेकिन पिछले 12 वर्षो से सफाई न होने से झाड़ियों में तब्दील हो चुका था। पिछले दिनों बेमौसम बारिश से सैकड़ों एकड़ खड़ी धान की फसल पानी में डूब गई। ऐसे में ग्रामीणों ने आपस में मिलजुल कर नाले की सफाई किया। उक्त नाला के सफाई के संबंध में रमेश यादव ने बताया कि इस नाले की सफाई विगत 12वर्ष पूर्व प्रधान रमाशंकर राजभर ने कराया था उसके बाद से इस नाले का सफाई नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...