गौरीगंज, जनवरी 30 -- संग्रामपुर। विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा चण्डेरिया में मस्जिद से सामुदायिक शौचालय तक नाली टूटी पड़ी है। जिसके कारण बजबजाती नाली का गंदा पानी रास्ते पर फैला रहता है। समस्या के निवारण के लिए आज दर्जनों ग्रामीणों ने नाली की मरम्मत कर बजबजाती नाली की दुर्गंध से बचाव की मांग की। मस्जिद से निकलने के बाद जमील,रईस,साफिया, हामिद,बुद्धि अली,आस्ताक अली, इस्तियाक खान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने नाली मरम्मत की मांग की। साफिया ने बताया कि नाली की मरम्मत बहुत जरूरी है। जिसके कारण हमें गंदे पानी के दुर्गंध से निजात मिल सकती है। हामिद अली ने बताया कि ग्राम सभा में सैकड़ो विकास कार्य होते रहते हैं। अस्ताक अली का कहना है कि नाली की सफाई नहीं की जाती है जिसके कारण नाली में कचड़ा भरा रहता है। जिसके कारण गंदा पानी रुकता है और दुर...