गढ़वा, जुलाई 18 -- भवनाथपुर। अंचल क्षेत्र के बुका भवनाथपुर सिवान के दर्जनों ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन सौंप कर सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता सदियों से आमजन के आवागमन के लिए उपयोग में लाया जा रहा है। हाल के दिनों में कुछ लोगों द्वारा उक्त रास्ते की जोताई कर अतिक्रमण कर लिया गया है। स्थानीय सूरज कुमार, चंद्रदीप राम, अनिल चंद्रवंशी, परशु राम, मनोज कुमार, सुनील राम, रोहित सोनी, राजू कुमार, जितेंद्र कुमार, सीता देवी, मंजू देवी, ममता देवी, सुषमा देवी ने बताया कि रास्ते के अतिक्रमण से स्कूली बच्चों, राहगीरों, बुजुर्गों और स्थानीय लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बरसात के मौसम में वैकल्पिक रास्तों की कमी के कारण स्थिति और भी विकट हो जाती है। ग्रामीणों ने मांग की है...