अमरोहा, दिसम्बर 31 -- अमरोहा। राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल खो-खो प्रतियोगिता से लौटने पर ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। स्कूल नेशनल गेम्स खो-खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के तीन होनहार खिलाड़ियों सारिक, नावेद व मोहसिन का मंगलवार को गांव मिठनपुर के ग्रामीणों ने स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने बताया कि अंडर-17 में उत्तर प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं तीनों खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। इस दौरान शूरवीर त्यागी, मुनेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान आबिद अली, जाकिर अली, डॉ.शाकिर अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...