गंगापार, अगस्त 25 -- कस्बा स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में बीएमडी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 100 से अधिक लोगों का हड्डियों का परीक्षण किया गया।प्रधानाचार्य प्रो केदार नाथ ने दीप प्रज्ज्वलन कर कैम्प का शुभारम्भ किया। मौजूद लोगों से उचित खानपान, विटामिन डी, कैल्शियम की खुराक लेने के साथ नियमित व्यायाम की सलाह दी। कहा कि यह परीक्षण ऑस्टियोपोरोसिस जैसी स्थितियों का पता लगाने में मदद करता है, जो हड्डियों को कमजोर और भंगुर बना देते है।यही कारण है कि गठिया एवं जोड़ों के दर्द के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे शिविर के माध्यम से हम समय रहते हड्डियों की समस्याओं की पहचान कर सकते हैं और उचित परामर्श के साथ लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। शिविर में उपस्थित लोगों को हड्डियो...