दरभंगा, जनवरी 29 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बहेड़ा निवासी शिक्षक रामाश्रय यादव की गोली मारकर हत्या करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को शव को लेकर एसएच 56 को पांच घंटे तक जाम कर दिया। उन्होंने असमा पुल के पास शव के साथ सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान वे हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम से यातायात ठप हो गया। इससे जहां आम लोगों को काफी परेशानी हुई, वहीं विभिन्न स्कूलों के बच्चों को घर आने में काफी विलंब हुआ। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी आलोक कुमार और एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी की ओर से समझाने के घंटों बाद जाम हटाया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कुशेश्वरस्थान बाजार में चौकसी बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार शव के पोस्टमार्टम से आने के बाद उसके घर पहुंचने तक प्रशासन सभी पहलुओं पर नजर रखे हुए...