चतरा, नवम्बर 23 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही ठंड ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। सुबह-शाम तापमान में लगातार गिरावट से आम लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर राहगीरों और यात्रियों को ठिठुरन से राहत नहीं मिल पा रही।ग्रामीणों ने ठंड के प्रकोप को देखते हुए अंचल प्रशासन से प्रखंड के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है, ताकि आम लोगों को थोड़ी राहत मिल सके। वही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...