पौड़ी, मई 7 -- पशुपालन विभाग की ओर से राजस्व ग्राम पाताल गूठ में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में ग्रामीणों ने अफसरों को विभिन्न समस्याएं गिनवाईं। चौपाल में 7 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 4 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. विशाल शर्मा ने बताया कि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतें संबंधित विभागों को निस्तारण के लिए भेजी गई है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...