बेगुसराय, जुलाई 4 -- बेगूसराय। गढ़पुरा प्रखंड के कुम्हारसो ग्राम में बिहार ग्रामीण बैंक शाखा गढ़पुरा के नए बीसी केंद्र खुलने से उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सेवा का लाभ मिल सकेगा। ये बातें शुक्रवार को उद्घाटन समारोह में बिहार ग्रामीण बैंक के अंचल प्रबंधक कुंज बिहारी ने कहीं। उन्होंने बताया कि इससे कुम्हारसो गांव के पांच हजार से अधिक ग्राहकों को जमा, निकासी, बचत खाता तथा सामाजिक सुरक्षा जैसे अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आदि का लाभ अपने ही गांव में ही सुलभ होगा। मौके प शाखा प्रबंधक पिंटू कुमार, मिथिलेश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...