आजमगढ़, नवम्बर 30 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डेमरी मखदूमपुर गांव में पांच साल पूर्व बना सामुदायिक शौचालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका। शौचालय बन कर तैयार चुका है। शौचालय में दरवाजा न लगने से सबमर्सिबल,शौचालय कमोट,टोटी आदि सामान गायब हो गये हैं। शौचालय शुरू न होने से खुले में शौच के लिए ग्रामीण जाने को विवश हैं। वहीं इसे लेकर विभागीय अधिकारी अंजान बने हुए हैं। मार्टीनगंज विकास खंड की ओर से सरायमीर क्षेत्र के डेमरी मखदूमपुर गांव में करीब पांच वर्ष पूर्व सामुदायिक शौचालय के साथ ही एक स्नानघर का निर्माण लगभग छह लाख रुपये की लागत से निर्माण कराया गया। सामुदायिक शौचालय में सबमर्सिबल, चार शौचालय के कमोट, टोटी आदि लगाए गए थे, लेकिन मुख्य दरवाजा और अंदर के दरवाजे आज तक नहीं लगाए गए। देख-रेख के अभाव में टोटी, कमोट और सबमर्सिबल सभ...