गंगापार, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के मदुरी गांव में रविवार को एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम ने क्षेत्र के असहाय और गरीब तबके के लगभग एक हजार लोगों को ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया। इस बीच एसडीएम प्रेरणा गौतम ने क्षेत्र के दर्जनों सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों को भी सम्मानित किया। एसडीएम ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने से आत्म संबल बढ़ता है। कार्यक्रम गणेशदीन समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। इस मौके पर नरेंद्र मणि त्रिपाठी, गंगेंद्र त्रिपाठी, अंबिका दत्त पांडेय, लालापुर प्रधान शंकरलाल पांडेय, प्रधान दीपेश मिश्र, गोपाल मिश्र, निलेश त्रिपाठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...