बिजनौर, अक्टूबर 7 -- महिला सशक्तिकरण मिशन के जन चौपाल ग्राम गिलाड़ा में आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी गई। मंगलवार को थानाध्यक्ष धीरज नागर की दिशा निर्देशन में आयोजित जन चौपाल में पुलिस हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने मोबाइल नंबर पर आने वाले स्कैम और फर्जी कॉलकर्ताओं से कैसे निपटा जाए? उसके बारे में भी बताया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई आपको परेशान करता है तो आप तत्काल हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। इस दौरान आपका नाम भी गोपनीय रहेगा, आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम की महिलाओं को जागरूक पम्पलेट दिए गए। पुलिस ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान उप निरीक्षक सोनू निगम, महिला हेड कांस्टेबल पारुल मलिक, वंदना, रीता, राजू आदि उपस्थित रहे।

हिं...