अल्मोड़ा, जुलाई 17 -- रानीखेत। जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के छात्र छात्राओं ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। चुनाव में अधिक से अधिक लोग मत का प्रयोग करने की अपील की गई। अभियान के तहत देवलीखेत, सोनी और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाली गई और जनसंपर्क किया गया। पहले मतदान फिर जलपान, एक वोट एक जिम्मेदारी जैसे नारे लगाकर छात्रों ने ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डीएस रावत ने बताया कि अभियान का उद्देश्य छात्रों में लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ विकसित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...