हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी। तराई पूर्वी वन प्रभाग की किशनपुर रेंज के रेंजर घनानंद चनियाल के नेतृत्व में मानपुर वन परिसर में 110 फलदार पौधे लगाए गए। वहीं सुन्दरपुर एवं रैक्वाल ग्राम सभा के ग्रामीणों को आम, अनार, लीची, आंवला, नींबू, अमरूद, बेल एवं चीकू आदि के 500 फलदार पौधे निःशुल्क दिए गए। सभी से एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने की अपील की गई। इस दौरान जनप्रतिनिधि बालम बिष्ट, तारिस बिष्ट, खुशाल सिंह, प्रेम सिंह, वन दरोगा दलीप सिंह कार्की आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...