पौड़ी, मई 29 -- पौड़ी। राठ महाविद्यालय पैठाणी के बीएड विभाग एवं समलौण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में छात्र- छात्राओं द्वारा पैठाणी में पर्यावरण संरक्षण के तहत वनाग्नि के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गांव में जंगल बचाने की आवश्यकता को स्पष्ट करता समूह गान के साथ गांव में भ्रमण किया गया। कार्यक्रम में जंगलों में आग लगने के विभिन्न कारणों, वनाग्नि से वनसंपदा को होने वाली हानियों, जंगलों की आग से मानव और पर्यावरण को होने वाले नुकसानों, जंगलों की आग को नियंत्रित करने की आवश्यकता का नाटक के माध्यम से प्रभावशाली मंचन किया गया। गुरुवार को पैठाणी में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कार्यक्रम की संयोजक डा. दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि आज वनाग्नि के अनियंत्रित हालात, पर्यावरण असंतुलन के सबसे बड़े कारण के रूप में उभर चुकी है।...