पिथौरागढ़, दिसम्बर 7 -- पिथौरागढ़। सामाजिक सरोकारों से जुड़े जुगल किशोर पाण्डे ने बड़ालू के ग्रामीणों को ध्वनि विस्तारक यंत्र सौंपा। पांडे ने कहा कि ग्रामीणों को लम्बे समय से धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की आवश्यकता थी। जिसकों देखते हुए अशोक बोरा के सौजन्य से प्राप्त ध्वनि विस्तारक यंत्र ग्रामीणों को सौंपा है। दिवाकर जोशी ने ध्वनि विस्तारक यंत्र देने पर बोरा व पाण्डे का आभार जताया। यहां प्रवीन बिष्ट, शंकर लुंठी, संतोष चंद, अनिल चंद, गोपाल सिंह, भाष्कर जोशी, हरीशचन्द्र, राजेश भट्ट, रमेश राम, कैलाश चंद, मोहित चंद, दीपक जोशी, गणेश, शंकर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...