चम्पावत, नवम्बर 5 -- चम्पावत। जिला अग्रणी बैंक और आरसेटी ने सिमल्टा और कांडा गांव में जागरुकता शिविर लगाया। इस दौरान ग्रामीणों को बैंकिंग की जानकारी दी। नाबार्ड की जिला प्रबंधक स्वाति कार्की ने विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया। कहा कि केंद्र सरकार के इस वर्ष को सहकारिता वर्ष मना रही है। जिला अग्रणी प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल ने बैंकिंग स्वरोजगारपरक ऋण योजना की जानकारी दी। आरसेटी निदेशक प्रांशु मैठाणी ने कहा कि विभाग महिलाओं को तमाम तरह के प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रहा है। कार्यक्रम में प्रधान गिरीश पालीवाल, लीड बैंक के वित्तीय सलाहकार हरीश पुनेठा, उपासक के वित्त समंवयक चंद्रशेखर भट्ट, प्रकाश चंद्र, राजेश पंत, रवि, राजेश जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...