चम्पावत, अगस्त 7 -- चम्पावत। बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना के एससी वर्ग के लाभार्थियों को निशुल्क चूजे वितरित किए गए। बनबसा के बमनपुरी में 52 और चंदनी 20 यूनिट चूजे बांटे गए। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. फरहीन ताहिर ने कुक्कुट पालन से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रधान बमनपुरी, वैशाली राणा, फार्मेसी अधिकारी किशन चंद्र, पशुधन सहायक बहादुर सिंह, मैत्री कार्यकर्ता मनोज कुमार और पशु सखी अंजुम निशा आदि मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...