विकासनगर, नवम्बर 10 -- नवीन चकराता पुरोड़ी में खादी ग्रामोद्योग आयोग देहरादून की ओर से सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के तत्वावधान में गोष्ठी आयोजित कर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। सहायक निदेशक राकेश कुमार व जेएस मलिक ने लोगों को खादी व ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि लोग विभाग की स्वरोजगार वाली योजनाओं से जुड़कर लाभ कमा सकते हैं, इसके लिए बैंकों से सस्ता और सुलभ ऋण उपलब्ध है। पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक इशांत कम्बोज ने लोगों को ऋण संबंधी जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रामीण युद्धवीर तोमर, खजाना सिंह रावत, शमशेर सिंह चौहान, अरविंद तोमर, रीता चौहान, निर्मला रावत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...