बिजनौर, जुलाई 8 -- सक्रिय सदस्यता अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय लोकदल पदाधिकारी संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं। गांव जलालपुर में रालोद के सदस्यता अभियान से ग्रामीणों को जोड़ा गया। कई ग्रामीणों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई गई । राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी गांव जलालपुर पहुंचे। रालोद के पदाधिकारियों ने पहले गांव में घूम कर जनसंपर्क किया। कई ग्रामीणों को रालोद की सदस्यता ग्रहण कराई गई। जलालपुर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह आचार्य ने कहा कि रालोद प्रमुख एवं केंद्रीय कौशल विकास उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चौधरी जयंत सिंह कौशल विकास के माध्यम से युवाओ को रोजगार से जोड़ने का काम कर रहे हैं। पूर्व विधायक सुखबीर सिंह ने कहा कि सभी वर्गों के हितों के लिए ...