पीलीभीत, नवम्बर 25 -- बीसलपुर। एसआईआर अभियान को जल्द पूरा करने के लिए मोहम्मदपुर भजा मंडरा सुमन हेतम नगरा सहित कई गांव में किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने जागरूक नागरिकों के साथ मतदाताओं को किया। बीसलपुर के गांव मंडरा सुमन में पहुंचकर मतदाता सूचियां का परीक्षण कर वहां पर काम करने वाले संविदा कर्मी बीएलओ सभी का किया उत्साह वर्धन किया। किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने कहा कि जिस तरह हम लोग निजी संपत्ति में कभी कभी उसका निरीक्षण कराकर अपने खाते सही करने की आवश्यकता पड़ जाती है। देश के लोकतंत्र को मजबूत करने की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। हम मतदाता वह कहीं भी हो अगर घर से बाहर भी हैं तो भी अपना यह कार्य जरूर पूर्ण कराएं। इससे वंचित कतई न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...