लखनऊ, फरवरी 24 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद क्षेत्र की कैथूलिया ग्राम पंचायत के सभा खेड़ा गांव में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाकर रह रहे लोगों को वन विभाग ने नोटिस जारी कर 15 दिन में अवैध कब्जा छोड़ने को कहा है। इस नोटिस के बाद बेघर होने से डरे ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर से न्याय की गुहार लगाई है। वन क्षेत्राधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि भूमि गाटा संख्या 391 वन विभाग की है। जिस पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने अवैध रूप से घर बनाकर अतिक्रमण कर लिया है। वन विभाग ने सभा खेड़ा में न्यायालय के आदेश पर सभी को 15 दिन में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी है कि अगर तय समय में कब्जा नहीं छोड़ा तो बल पूर्वक बेदखल किया जाएगा। परेशान ग्रामीण पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के पास पहुंचे। ग्रा...