मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- बरला। एसएसपी संजय वर्मा के निर्देश से छपार थाना प्रभारी द्वारा पूर्व प्रधान के आवास पर रात्रि में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को अपराध नियंत्रण हेतु एवं ग्रामवासियों से सीधे संवाद करते हुए कुछ नई पहल कर रहे हैं। बीती रात छपार थाना प्रभारी मोहित कुमार के नेतृत्व में खुडडा गांव में पूर्व प्रधान मोहम्मद उवेश के आवास पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की सीधे समस्या सुनने के साथ-साथ ग्रामीणों को अपराध के प्रति जागरुक करते हुए महिलाओं के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों को ट्विटर सेवा डायल 112 हेल्पलाइन 181 वूमेन पावर लाइन 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सी एम् हेल्पलाइन 1076 जनसुनवाई पोर्टल स्थानीय थाने पर मिशन शक्ति केंद्र आदि के संबंध में जानकारी दी। थाना प्रभारी मोहित कुमार ने अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखना समय पर उनकी जानकारी पुल...