श्रावस्ती, जून 10 -- गिरंटबाजार। गांव में नृत्य कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के बीच कहासुनी हो गई। धीरे-धीरे विवाद बढ़ने लगा। वहीं ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए बड़े विवाद को शांत करा दिया। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत ददौरा के सहादत नगर में सोमवार रात में शादी समारोह व प्रीतिभोज का आयोजन चल रहा था। इसमें नृत्य कार्यक्रम भी कराया जा रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। धीरे धीरे स्थिति बिगड़ने लगी और मारपीट की नौबत आ गई। तभी किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर शांत करा दिया। मामला शांत देख पुलिस कुछ देर के बाद वहां से चली गई। पुलिस के जाने के बाद मामला फिर से तूल पकड़ने लगा। तब ग्रामीणों ने बीच में आकर बीच बचाव कराया और विवाद को शांत कराया। सुबह...