मेरठ, अक्टूबर 4 -- सरधना। शुक्रवार को छुर गांव में ग्राम प्रधान के आवास पर एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य रूप से गांव की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में ग्राम प्रधान सहन्सर तालियान ने कहा कि गांव के विकास को लेकर हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। किसानों की समस्याओं के समय पर निदान नहीं होने और भी चर्चा हुई। कहा कि जल्द ही समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिला जाएगा। इस दौरान बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के बागपत का निवासी होने की बात कही और उनपर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से अनुराग चौधरी के बहिष्कार की घोषणा की। बैठक की अध्यक्षता भाकियू के पूर्व अध्यक्ष कृष्णपाल ने की। इस मौके पर पूर्व प्रधान ऋषिपाल, बिशन सिंह, राजस...