भदोही, दिसम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में छहों ब्लॉक के कुल 44 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का आश्वासन दिया। शासन की मंशानुरूप एवं डीएम शैलेश कुमार के मार्गदर्शन में निर्धारित ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल आयोजित हुआ। औराई ब्लॉक के गिर्दबड़गांव की ग्राम चौपाल में सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन प्राथमिकता से निस्तारण कराने को निर्देशित किया। भदोही ब्लॉक के ग्राम पंचायत खेमईपुर में बईओ भदोही, रजईपुर में एसडीएम भदोही अरुण कुमार, दुलमदासपुर में तहसीलदार भदोही, ज्ञानपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत में शिवरामपुर में जिला कृषि अधिकारी ईरम, लक्ष्मणपट्टी में सहायक अभियंता ग्राम अभिकरण विभाग, थानीपुर में उपायुक्...